
रोटी खेल पढ़ाई प्यार ,हम बच्चो का है अधिकार ।
इस नारे के साथ बच्चो के संगठन वाइस ऑफ़ चिल्ड्रेन का कारवां वाराणसी से अपने सफर की शुरुआत कर गोरखपुर पहुच चुका है ,सृजन फाउंडेशन द्वारा बच्चो को अपनी समस्याओ पर ख़ुद मुखर होने के लिये बच्चो को एक मंच पर लाने के प्रयास के तहत गठित यह टीम अब गोरखपुर के ग्रामीण बच्चो के bich काम कर रही है । दो दिन के traning के बाद अब अपने adhikaro के लिए आवाज उठाने लगे ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें